जब भी आर्थिक परेशानी आती है तो सबसे आसान सहारा क्रेडिट कार्ड लगता है। लेकिन बहुत से लोग यह सवाल पूछते हैं कि अगर क्रेडिट कार्ड बिल समय पर न भरें तो क्या होगा? आइए जानते हैं कि इसका असर आपके CIBIL स्कोर, लेट फीस, ब्याज और पेनल्टी पर किस तरह पड़ता है। Read in English क्यों ज़रूरी है समय पर क्रेडिट कार्ड बिल चुकाना? क्रेडिट कार्ड असल में बैंक या NBFC द्वारा दिया गया एक शॉर्ट-टर्म उधार (short-term credit line) है। इसका सीधा मतलब है कि आपको समय पर भुगतान करना ही होगा। हर ट्रांज़ैक्शन आपके CIBIL रिपोर्ट में दर्ज होता है। अगर आप पेमेंट मिस करते हैं तो आपको डिफॉल्टर (delinquent) मान लिया जाता है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर गिरता है , और भविष्य में लोन लेना मुश्किल हो सकता है। Photo by energepic.com from Pexels क्रेडिट कार्ड पेमेंट मिस करने के मुख्य परिणाम 1. CIBIL स्कोर पर असर पेमेंट मिस होने पर बैंक/NBFC इसे रिपोर्ट करते हैं। इससे आपका स्कोर घ...